दोस्तो लोगो को अलग अलग चीजो की लत लग जाती है। किसी को खेलने की किसी घूमने की तो किसी को पढ़ने जो की बहुत कम लोगो को होती हैं। तो ऐसे ही Travelling भी तरह की लत हैं। बेसे भी Travel करना एक बहुत खूबसूरत एहसास है। इसमें हमे नई नई चीजों का अनुभव मिलता है, नए नए जगह जाते हैं और अलग अलग स्वभाव के लोगों से मिलते है और नया ज्ञान प्राप्त करते है। लोगो के रीति रिवाज़ और नई संस्कृति से हमारी पहचान होती है। Travel blog name ideas in Hindi
अक्सर लोग जब अपने काम से थक जाते तो हैं। थोड़ा आराम और सुकून के लिए घर से दूर कहि Travel के लिए निकल जाते हैं। Travel करके हम ये समझते है कि हमारे अंदर क्या चल रहा है। लोग अक्सर अपनी जिंदगी से परेशान होकर थोड़ा सुकून पाने के लिए Travel करते है। आपको भी Travelling करना और नई नई चीजें के बारे में जानना पसंद है तो आप भी Travel Blogger बन सकते है।
Blogging क्या है ?
किसी भी चीज के बारे में जब हम अपनी सलाह देते हैं और उसे इंटरनेट की मदद से वेबसाइट के द्वारा लोगो तक पहुचाते है तो उसे Blog कहा जाता हैं। Internet और Blog की मदद से हम कही के लोगों को कहीं से भी अपना नॉलेज शेयर कर सकते हैं। Travel blog name ideas in Hindi
Blogging में भी बहोत सारे टाइप्स होते है। हर एक चीज के अलग अलग Blogger होते है। Blogger कहीं तरह के होते है जैसे Fashion Blogger, IT Blogger, Food Blogger, Insta Blogger, Travel Blogger, और भी बहुत तरह के Blogger होते हैं।
Travel blogging क्या है।
Travel Blogging क्या है और आप इसे कैसे कर start कर सकते हो हम आपको बताते हैं। जो इन्सान Travel के बारे में Articles लिखता है उसे हम Travel Blogger कहते है। Travel के बारे में लोगो को Guide करना। और उन्हें जानकारी देना जैसे Agra में फेमस जगह कोन कोन सी हैं। यहाँ पर रुकने के लिए बढ़िया होटल कोनसे हैं। कहा ट्रैवल करे, कैसे ट्रैवल करे, बेस्ट Places कौन सी है। ये सारी चीज़े Travel Blogging में आती है।
Example – आपकी एक Website है और आप उस पर Travelling से जुड़ी सारी जानकारी के Articles Post करते है। और लोग आपके पोस्ट को पसंद करने लगते हैं तो तब आप एक Travel Blogger कहलाएंगे।
Travel Blogger एक ऐसा इंसान होता है जिसे Traveling करना बहुत पसंद हैं और उसे Travelling कि सारी जानकारी लोगो तक पुहचना अच्छा लगता है। Travel blog name ideas in Hindi
Travel Blogger कैसे बनें। Travel blog name ideas in Hindi
Travel Blogger कोई मुश्किल नही हैं। Travel Blogger बनने के लिए आपको एक Domain नाम और एक होस्टिंग खरीदनी होगी। दरसअल Domain हमारी Website का नाम होता हैं। जो कि कुछ ऐसा होता है www.xyz.com हम आपको आगे 25 Travel Blog name ideas देंगे। आप उन नाम के साथ भी Blogging शुरु कर सकते हो। आप Domain और Hosting की मदद से एक बढ़िया और प्रोफेशनल Blogger बन सकते हो।
Travel blogging कैसे शुरू करे।
Travel Blogging शुरू करने के लिए कुछ Methods को Follow करना होगा। जिसके चलते आप एक Successful Travel Blogger बन सकते है।
अगर आपको एक Passionate Travel Blogger बनना है तो आप इन Step को Follow करे।
Step 1 – आपका ये जानना जरूरी है कि क्या आप इसमें Interested हैं, क्या Travelling आपका Passion है ? क्या आप इससे खुश हैं? क्योंकि दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे काम करते हैं जिससे वे ना खुश रहते है। थोड़े टाइम बाद बोर हो जाते और फिर बीच मे उसे छोड़ देते हैं। जिससे उनका टाइम बर्बाद होता हैं। इसलिए सबसे पहले आपको अपने Passion का पता होना चाहिए। जब आप अपने Passion के फील्ड में उतरते हो तो आप काफी लंबे टाइम तक टिक सकते हो।
Step 2 – अब आपको सबसे पहले अपने Travel Blog का सही Domain नाम चुनना हैं। आपको अपने Travel Blog के लिए अच्छा नाम रखना होगा। जो कि सुनने में अच्छा हो जिसका कोई मतलब हो। और वो लोगो को आसानी से याद रहे। Domain का नाम ऐसा होना चाइए जिससे पता चले कि आपकी website पर क्या हैं। हम आपको कुछ Travel blog name ideas देते है।
- Travelmedia
- Travelmate
- Travelbeast
- Thetravellers
- Thetravelgyan
- Travelingyan
- Travelknowledge
- Thetraveltips
- Travelzone
- Travellingzone
- Travelhub
- Travelpoint
- Travellingpoint
- Traveltourism
- Travelplans
- Traveltips
- Triptips
- Triptour
- Travellerdost
- Traveldoubts
- Travelreview
- Travelogy
- Tourismpoint
- Globaltravel
- Mytraveltips
Domain का नाम चुनने का मतलब हैं, Domain Register करवाना आप Domain को godaddy, namecheap या कहि और से भी Register कर सकते हैं।
Step 3 – Travel Blogging के लिए सही Hosting का लें। जब आप Domain नाम Register कर लेंगे। फिर आपको आगे अपनी Website बनानी शुरू करनी होगी। जिसके लिए आपको एक Server लेना होगा Server यानी Hosting Buy करनी होगी। आपको बहुत सारी Companies Internet पर मिल जाएंगी।
कहीं कंपनियां आपको काफी कम Price में Hosting दे देती हैं। यदि आप Beginner हो तो आप सस्ते Hosting के साथ भी शुरू कर सकते हो। नही तो आप अच्छी Hosting से शुरू करें। Hosting के अलग अलग Plans होते है जो आप ठीक लगे वो ले लेना हैं।
काफी सारी Hostings आपको ऑनलाइन मिल जाएगी जैसे Hostinger, Bluehost, A2 Hosting, और Cloudways Hosting जो की बहुत ही Trusted कंपनियां हैं।
फिर आपको Hosting को Domain Name के साथ जोड़ देना है। ये करने के लिए आपको अपने Domain Servers का नाम अपने Hosting Servers के साथ Change करना है। फिर आपकी Blog Website आसानी से बन जाएगी।
Step 4 – आपकी website बन गयी हैं। अब आपको अपने Blog को सही से customize करना हैं। आपको अपने Blog को Attractive बनाने के लिए उसमे Images Add कर सकते है। आपकी Blog कि Website अच्छे Background के साथ होनी चहिए। जिसके लिए आपको फ्री में काफी सारी Theme मिल जाती हैं।
Step 5 – अब आपको अपने Travel Blog website पर High Quality article लिखना हैं। जो आपके Website को Grow करने में मदत करेंगे जिससे आपकी Website पर Traffic Generate होने लगेगा। जब आप अपना Blog पोस्ट लिख के सेट कर लेते हैं। तब आपको ये याद रखना है कि आपका Article कहि से कॉपी ना हो आपका Blog Unique होना चाहिए और आपका Article Users Friendly हो जो कि user को आसानी से समझ आये। और आपके Blog में किसी और के Images भी नही होने चाइए। आपका Blog कॉपी है या नही जानने के लिए आप Plagiarism Checker टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सब के बाद अब आपको अपना Post Public कर देना हैं।
दोस्तो इस प्रकार आप एक Travel Blogger बन सकते हैं। बस आपको कंसिस्टेंसी के साथ अपनी website पर Blog Post करते रहना हैं। अगर आपका Blog Unique और User Friendly हैं। तो आप काफी जल्दी ग्रो कर सकते हैं।
How to Get Rid Of Private Investigators – 7 Practical Ways
What’s a good name for a travel blog?
डोमेन का नाम छोटा और ऐसा होना चाइये जो लोगो को आसानी से याद रह सके जिसका कोई मतलब हो। जैसे – Travelpoint, Travellerdost, Travelzone, Travelmate, Travelgyan, Traveltips
How do I create a catchy blog name?
आप एक Catchy Blog Name के लिए दो नमो को जोड़ सकते हो जिससे एक Unique और stylish नाम निकल कर आएगा। जैसे travelogy , Travnoledge आप ऐसे दो Words को जोड़ के एक अच्छा नाम बना सकते हो।
निष्कर्ष
जैसे घर बनाने के लिए ब्रिक्स, सीमेंट, कंक्रीट जरूरी है ठीक वैसे किसी भी डिजिटल प्लेटफार्म पे काम करने के लिए डोमेन नाम, होस्टिंग का होना जरूरी होता है. आज के इस ब्लॉग मैंने अपने आपको कुछ Travel blog name ideas in Hindi में दियें और हमें आशा है आपको यह जरुर पसंद आयेंगे